पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले मजदूर ने मकान मालिक की बुजुर्ग माता से लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना तब हुई जब बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थी। मौका पाकर आरोपी मजदूर ने बुजुर्ग महिला के कानों से सोने की बालियां लूट लीं।
पीड़ित बुजुर्ग के बेटे प्रदीप सूरी, निवासी 313 पटेलनगर, ने इस घटना की शिकायत कोतवाली पटेलनगर में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक को घटना के अनावरण के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
जिसपर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान करने में सफलता पाई। पुलिस की सतर्कता और मुखबिर तंत्र की मदद से आईएसबीटी चौक फ्लाईओवर के नीचे से आरोपी अनुपम कुमार उर्फ बंटी निवासी थाना गंगोह, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से लूटी गई कान की बालियां भी बरामद की गईं। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक महावीर सिंह, कांस्टेबल राजदीप मलिक, कांस्टेबल प्रवीण कुमार शामिल रहे।
—————————————
यातायात नियमों का उलंघन करने वालो पर दून पुलिस का चला चाबुक….देहरादून: देहरादून पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाया है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर बिना नंबर प्लेट, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, और बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इस अभियान में 659 वाहनों का चालान करते हुए 3.52 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया, जबकि 173 वाहन सीज किए गए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए यह अभियान चलाया गया है। बिना नंबर प्लेट, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, और बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों के कारण सड़क सुरक्षा को खतरा पैदा होता है। उन्होंने कहा, “जनपद में यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ चालान करना नहीं, बल्कि लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना भी है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, और जो भी यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—————————————-
उलंघन करने वालो पर कार्रवाई का विवरण….
659 वाहन चालान किए गए
173 वाहन सीज किए गए
210 वाहन न्यायालय भेजे गए
चालान के रूप में 3,52,500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया।