“हरिद्वार से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका — जिलाध्यक्ष संजय सैनी और आरिफ पीरजी ने छोड़ी ‘आप’, कांग्रेस का थामा दामन..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आम आदमी पार्टी (AAP) को रविवार को बड़ा झटका लगा जब पार्टी के हरिद्वार जिलाध्यक्ष संजय सैनी, पूर्व पार्षद प्रत्याशी आरिफ पीरजी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वॉइन कर ली।
देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में संजय सैनी और उनके समर्थकों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान हरीश रावत ने सभी नए सदस्यों को फूल-मालाएं पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी में अब संगठनात्मक सक्रियता खत्म सी हो चुकी है, और पार्टी ने जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा — “हमने आप पार्टी इसलिए ज्वॉइन की थी ताकि जनता की सेवा कर सकें, मगर अब संगठन में समर्पण और अनुशासन की कमी है।
जनता के कार्यों में पार्टी की भूमिका लगभग समाप्त हो चुकी है। इसलिए हमने कांग्रेस का दामन थामने का फैसला किया। ”सैनी ने आगे बताया कि जल्द ही हरिद्वार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सैनी और उनके समर्थकों को पार्टी में शामिल होने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि कांग्रेस में उनका स्वागत है। “कांग्रेस का दरवाज़ा उन सबके लिए खुला है जो जनता की सेवा करना चाहते हैं। संजय सैनी जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं के आने से संगठन और मज़बूत होगा।
गौरतलब है कि संजय सैनी पूर्व में हरिद्वार से आम आदमी पार्टी के बैनर पर विधानसभा और मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं आरिफ पीरजी ने हाल ही में संपन्न नगर निगम चुनाव में वार्ड संख्या 36 से पार्षद पद के लिए आप पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।
संजय सैनी और आरिफ पीरजी के कांग्रेस में शामिल होने से न केवल आम आदमी पार्टी की स्थानीय इकाई को बड़ा झटका लगा है, बल्कि कांग्रेस के लिए हरिद्वार में एक नई राजनीतिक ऊर्जा भी देखने को मिल सकती है।



