हरिद्वार

“हरिद्वार में निकली विशाल नशा मुक्ति रैली — न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने दिलाई शपथ, जिला प्रशासन और हजारों छात्रों ने लिया संकल्प..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के नेतृत्व में आज 5 अक्टूबर 2025 को नशा मुक्ति और नशा पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाओं के जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान नालसा योजना 2015 और DAWN (Drugs Awareness and Wellness Navigation Scheme 2025) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आयोजित किया गया।रैली का शुभारंभ ऋषिकुल मैदान से हुआ। इस मौके पर जिला न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार नरेंद्र दत्त ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इसके बाद पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।रैली में जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, साइबर सेल, इनर व्हील क्लब, CWC, DPO, बाल संरक्षण विभाग और जिले के मेडिकल और लॉ कॉलेज, महाविद्यालय और सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति के नारे लगाए और इस सामाजिक बुराई के खिलाफ कदम बढ़ाया। जिला न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी भी रैली में मौजूद रहे और उत्साह से हिस्सा लिया।रैली ऋषिकुल मैदान से प्रारंभ होकर चंद्राचार्य चौक होते हुए गोविंद घाट पर समाप्त हुई। गोविंद घाट पर गंगा के किनारे प्रतिभागियों ने स्वच्छता अभियान भी चलाया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश ने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक समस्या है। इसे दूर करने के लिए युवाओं को प्रेरित करना आवश्यक है। इस तरह के अभियान और जागरूकता कार्यक्रम इसे रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नशा मुक्ति रैली की सराहना की और प्रदेश को नशा मुक्त करने का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार सिमरनजीत कौर ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।रैली में अपर जिला जज अंजू जुयाल, राकेश कुमार सिंह, राजू कुमार श्रीवास्तव, चंद्रमणि राय, अरुण वोहरा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छवि बंसल, विभा यादव, अविनाश कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष नमित शर्मा और कार्यकारिणी, पैनल अधिवक्तागण, LADC रमन कुमार सैनी, मेडिएटर अधिवक्तागण और न्यायालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!