
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों के खिलाफ संयुक्त छापेमारी की गई। अचानक हुई कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान नियमों के उल्लंघन पर एक दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोरों को मौके पर ही सील कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से बिना जरूरी मानकों के मेडिकल स्टोर और अवैध क्लीनिक संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हें गंभीरता से लेते हुए पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया।
छापेमारी के दौरान लाइसेंस, दवाइयों के भंडारण, स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रिकॉर्ड की विस्तार से जांच की गई, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
कार्रवाई के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर संचालक दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं कर पाए, जबकि कुछ को कार्रवाई की भनक लगते ही शटर गिराकर फरार होना पड़ा।
नियमों के उल्लंघन पर चिन्हित किए गए मेडिकल स्टोरों को तत्काल सील कर दिया गया। दवाइयों के स्टॉक को भी जांच के दायरे में लिया गया है, जिस पर ड्रग विभाग आगे की वैधानिक कार्रवाई करेगा।
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि सील किए गए मेडिकल स्टोरों के दस्तावेजों और दवाइयों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। वहीं सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “जनस्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर या क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”



