
पंच👊नामा
सुल्तान: हरिद्वार:- जिले की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत का टिकट लगभग तय हो गया है। बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है। इसलिए अब जीत के लिए बिसात बिछाने का काम भी शुरू हो गया है। खबर है कि अनुपमा रावत को जिताने के लिए हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके एक मुस्लिम नेता की कांग्रेस में एंट्री होने जा रही है। एक दौर की बातचीत में इस पर मुहर भी लग चुकी है। खास बात यह है कि पार्टी छोड़ कांग्रेस में आने पर बसपा नेता को तगड़ा आश्वासन दिया गया है।
सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस सरकार बनने पर उन्हें दर्जाधारी भी बनाया जा सकता है। बसपा नेता की कांग्रेस में एंट्री होने से जातीय गणित भी अनुपमा के पक्ष में आने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल इस सीट पर मुस्लिम नेता के बिरादरी की संख्या अच्छी-खासी तादाद में मौजूद है। नेताजी को उम्मीद थी कि उन्हें बसपा से टिकट मिल जाएगा लेकिन बसपा ने नया उम्मीदवार उतारकर नेताजी के अरमानों पर पानी फेर दिया है।
अपनी पार्टी से बसपा नेता की अंदरूनी नाराजगी को भांपते हुए कांग्रेस के अलंबरदारों ने अपना “कंबल डाल दिया है और अनुपमा के पक्ष में उन्हें पाला बदलने के लिए राज़ी भी कर लिया है। देखने वाली बात यह होगी कि बसपा छोड़कर आने वाले नेताजी अनुपमा रावत या कांग्रेस के लिए कितने फायदेमंद होते हैं। यह भी आने वाला वक्त ही बताएगा कि नेताजी को पाला बदलने का इनाम मिलता है या नहीं।