“ज्वालापुर से उठी नई सियासी दस्तक : आज़ाद अली बोले – कांग्रेस-भाजपा ने जनता को सिर्फ़ ठगा, अब बदलाव की बारी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। जन अधिकार पार्टी (जन शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने बुधवार को ज्वालापुर के मोहल्ला कोटनिफ़्स में असलम खान के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक की। इस दौरान निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी, राव रिजवान, राव आबाद, असलम खान, राव वसीम, राव शाहबाज व राव आहद उर्फ़ छोटू ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैठक में बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।
बैठक का संचालन राव शाहबाज ने किया। इस दौरान आज़ाद अली ने सभी समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों और युवाओं को संबोधित करते हुए पार्टी की नीतियों की जानकारी दी और उनसे पार्टी से जुड़कर मजबूती के साथ काम करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से जनता को ठगा है। कांग्रेस के 70 साल और भाजपा के 11 साल के शासनकाल में जनता को केवल लूट और भ्रम ही मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दर बढ़ रही है, युवा रोजगार से वंचित हैं, किसान परेशान हैं और सड़कें बदहाल हैं। ज्वालापुर के वार्डों का हाल और भी खस्ता है, न सफाई की व्यवस्था है और न ही सड़कों की हालत ठीक है।
हरिद्वार में अपराध लगातार बढ़ रहा है, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तस्वीर तभी बदलेगी, जब हम मिलकर संघर्ष करेंगे और विकास को प्राथमिकता देंगे।
बैठक में फल-सब्ज़ी आढ़ती यूनियन के अध्यक्ष इमरान मंसूरी, शमशाद कुरैशी, राव राहिल, राव अरमान, मोहम्मद ताज़, राव वसीम, नेक मोहम्मद, राव रोहिल, कामरान मंसूरी, आरिफ अंसारी, शाकिर हुसैन,
ओवैस अंसारी, राव शारिक, आसिफ अब्बासी, समर खान, राव गुलशेर, अखिल, शाहनवाज़, निज़ाम, अहसान शाह, मांगा हसन, आशु आज़म, तारिक और सुलेमान बट्ट समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।