हरिद्वार
ज्वालापुर में आफतों का दौर, अब दो दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी..
आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी और स्थानीय लोग..

Video Player
00:00
00:00
पंचनामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: ज्वालापुर में आफतों का दौर जारी है। मंगलवार की रात आंधी के दौरान विशालकाय पेड़ गिरने से एक किशोर की मौत और कई लोगों के घायल होने के बाद बुधवार को दो दुकानों में आग लग गई। अग्निकांड पुरानी घास मंडी क्षेत्र में हुआ। अगल बगल स्थित एक कपड़े और एक परचून की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोग भी दमकल और पुलिस टीम की मदद करने में जुटे हैं। अग्निकांड में लाखों का नुकसान होने की बात सामने आ रही है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।