
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब तीन साल से फरार चल रहे धोखाधड़ी के मामले के मास्टरमाइंड पांच हजार के इनामी अपराधी प्रवेज़ साबरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के मामले में 2022 से फरार चल रहा था।
————————————–
एसएसपी के निर्देश पर चली कार्रवाई…….साल 2022 में सीतापुर ज्वालापुर निवासी मोहित चौहान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था कि प्रवेज साबरी समेत कई लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उसे जमीन दिलाने का झांसा देकर ₹42,16,000/- की ठगी की। लंबे समय तक आरोपी गिरफ्तारी से बचता रहा, जिस पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर उसकी तलाश तेज की गई और उस पर 5000 का इनाम घोषित किया गया।
————————————–
कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में दबोचा गया आरोपी…..रानीपुर पुलिस ने ठोस सुरागरसी और घेराबंदी करते हुए ग्राम मुकर्रबपुर, पिरान कलियर से आरोपी प्रवेश साबरी पुत्र जमील अहमद (उम्र 34 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर कमल मोहन भंडारी ने किया। आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
————————————–
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम….
1:- कमल मोहन भंडारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2:- उ.नि. पूनम प्रजापति, विवेचक एसआईएस शाखा
3:- अ.उ.नि. सुबोध घिल्डियाल, कोतवाली रानीपुर
4:- हेडकांस्टेबल विमल नेगी, कोतवाली रानीपुर
5:- कांस्टेबल विवेक गुसांई, कोतवाली रानीपुर