पंच👊नामा-ब्यूरो
डीके प्रजापति, यमुनानगर: जिला कारागार हरिद्वार में रामलीला मंचन के दौरान दीवार कूदकर फरार हुए दो कैदियों में से एक को हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के गुर्गे यानि दूसरे फरार कैदी की अभी तलाश जारी है। गिरफ्तार हुए रामकुमार को अपनी कस्टडी में लेने के लिए हरिद्वार से पुलिस की एक टीम यमुनानगर पहुंच गई है। उससे पूछताछ कर फरार पंकज का सुराग लगाने का प्रयास किया जाएगा।
पिछले दिनों जिला कारागार रोशनाबाद में रामलीला मंचन के दौरान दो कैदी पंकज और रामकुमार जेल से फरार हो गए थे दोनों पहले सीढ़ी लगाकर दीवार पर चढ़े और फिर प्लास्टिक के पाइप की मदद से पुलिस लाइन रोशनाबाद में छलांग लगा दी और फरार हो गए थे।
जेल प्रशासन ने पूरे 12 घंटे बाद पुलिस को सूचना दी थी। जिससे हड़कंप मच गया था। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जेल का दौरा कर घटना की जानकारी ली थी। लापरवाही को देखते हुए प्रभारी जेल अधीक्षक समेत छह कर्मचारियों को सस्पेंड भी किया गया था। फरार पंकज रुड़की के सफाई नायक बसंत की हत्या में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। जो कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के गैंग से जुड़ा है और उसी के कहने पर पंकज ने सफाई नायक बसंत की हत्या की थी। जबकि रामकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन बंदी है।
फरार होने के बाद पंकज और रामकुमार की मदद करने वाले तीन मददगारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों कैदियों की तलाश में हरिद्वार पुलिस और एसओजी की टीम में कई राज्यों में छापेमारी कर रही थी। इस बीच शुक्रवार को रामकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश को पुलिस ने हरियाणा के जिला यमुनानगर में जगाधरी थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी पंकज निवासी रुड़की का कुछ पता नहीं चल पाया है। हरिद्वार पुलिस की टीम रामकुमार से पूछताछ कर पंकज के ठिकानों का पता लगाने का प्रयास करेगी।