मंगलौर में निकला एक कुंटल का अजगर, आप भी देखें वीडियो….
मंगलौर में निकला एक कुंटल का अजगर, आप भी देखें वीडियो…..
रूड़की:- एक गन्ने के खेत मे विशालकाय अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। खेत मे अजगर होने की बात गाँव मे आग की तरह फैल गई। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम लग गया। मौजूद लोगों ने इसकी सूचना वनविभाग को दी, जिसके बाद वनविभाग की टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया जिसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। अज़गर दिखाई देने पर खेतो में काम करने वाले किसान दहशत में है।
जानकारी के मुताबिक़ मंगलौर के कगवाली गाँव मे जब किसान अपने खेत मे काम करने के लिए गए तो उनकी नजर एक बड़े अजगर पर पड़ी। अजगर को देखते ही किसानों को होश फाख्ता हो गए मौजूद किसानों ने इसकी सूचना वनविभाग को दी। अज़गर की खबर गाँव मे आग की तरह फैल गई जिसे देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम इकठ्ठा हो गया कुछ देर बार वनविभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई और माफी देर मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया गया। जिसे टीम अपने साथ ले गई और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। बताया गया है कि अजगर करीब 1 कुंतल वजनी था। अब खेतो में काम करने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।