
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर के प्रतिष्ठित होम्योपैथी डॉक्टर के परिवार को अज्ञात नंबर से रंगदारी मांगने और गोली मारने की धमकी का मामला सामने आया है। कॉल करने वाले ने ₹3.50 लाख की मांग की तथा रकम न देने पर डॉक्टर और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
शिवलोक कॉलोनी निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र चंदेला के बेटे भावेश प्रताप चंदेला ने बताया कि उनके फोन पर एक ही नंबर से तीन कॉल आईं। कॉलर ने खुद को कुआं खेड़ा, लक्सर का आजाद गुर्जर बताते हुए कहा कि वह आश्रम बनवा रहा है, इसलिए पैसे तुरंत दे दिए जाएं।
भावेश द्वारा रकम देने से इन्कार करने पर कॉलर ने धमकी भरे शब्दों में कहा कि सुबह 10 बजे तक पैसा नहीं मिला, तो तुम और तुम्हारे बच्चों को गोली मार दूंगा। घटना से घबराए पीड़ित ने तत्काल रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शिकायत पर पुलिस ने कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रानीपुर कोतवाली के एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि कॉल में प्रयुक्त नंबर तथा लोकेशन ट्रेस की जा रही है। मोबाइल आईडी के आधार पर आरोपी की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को सुरक्षा आश्वासन भी दिया है।
पुलिस का कहना है कि शहर में भय व रंगदारी फैलाने की ऐसी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सच सामने लाया जाएगा।



