गंगा घाट पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरा लगाने वाले महंत की तलाश में छापेमारी..
पुलिस को कैमरे की सीडीआर से मिली कपड़े बदलती महिलाओं की 300 से ज्यादा फुटेज, मोबाइल में लाइव देखता था महंत..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: छोटा हरिद्वार यानि गाजियाबाद क्षेत्र में घाट पर बने महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरा लगाने वाले महंत मुकेश गिरी की तलाश में हरिद्वार में भी छापेमारी हुई है। दरअसल, आरोपी महंत को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गईं हैं।

जोकि गाजियाबाद समेत दिल्ली, हरिद्वार, बागपत, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज में छापेमारी कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस को सीसीटीवी के डीवीआर से करीब 300 फुटेज मिले हुए हैं, जिनमें चेंजिंग रूम में कपड़े बदलती महिलाओं के फुटेज हैं। ऐसा बताया गया है कि आरोपी महंत इनको अपने मोबाइल में लाइव देखता था.
—————————————-
क्यों कहा जाता है छोटा हरिद्वार….?

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब छोटा हरिद्वार कानून के पचड़े में फंसा है। देश की राजधानी दिल्ली से मेरठ की तरफ चलने पर करीब 30 किलोमीटर दूर बसे मुरादनगर कस्बे में गंगनगर होकर गुजरती है। इस गंगनहर के किनारे लोगों के नहाने के लिए घाट बने हैं। खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट है। और साथ ही कुछ छोटे-छोटे मंदिर भी बने हैं।

मां गंगा का बहता पानी और मंदिर की घंटियों की गूंज… यही वजह है कि इस जगह को छोटा हरिद्वार कहा जाता है। अक्सर गर्मी के मौसम में दिल्ली-एनसीआर के लोग यहां एक दिन की पिकनिक मनाने आते हैं। वहीं, स्थानीय लोगों की भीड़ तो घाट पर हमेशा लगी ही रहती है। घाट के किनारे चेंजिंग रूम बने हैं।

जिनमें महिलाएं स्नान के बाद कपड़े बदलती हैं. इसी चेंजिंग रूम में घाट का महंत मुकेश गिरी गंदी नजर रखता था. महंत ने चेंजिग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था. इस कैमरे की लाइव फुटेज वो अपने मोबाइल पर देखा करता था. स्नान के बाद कपड़े बदलती महिलाओं के फुटेज मोबाइल में कैद मिले हैं जो इसका प्रमाण है।
—————————————-

इस मामले में डीसीपी ने बताया कि इस मामले की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घाट पर लगे करीब 8-10 कैमरों में 1 कैमरा ऊपर से खुले चेंजिंग रूम के ऊपर है। वहां से जब्त किए गए डीवीआर में 5 दिन की फुटेज मिली है। इसमें करीब 300 वीडियो मिले हैं।

यह कैमरा कब लगा और कब से रिकॉर्डिंग हो रही थी, इसकी जांच की जा रही है। इसमें अन्य लोगों भी भूमिका की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस मूवमेंट के साथ-साथ अन्य कैमरों को भी चेक करवाया जा रहा है।
—————————————-
धमकाने पर महिला ने की पुलिस से शिकायत….

घाट के महंत मुकेश की इस काली करतूत का खुलासा 21 मई को हुआ. घाट पर स्नान करने के बाद एक महिला अपनी 14 साल की बेटी के साथ चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने गई. इस बीच अचानक महिला की नजर वहां लगे CCTV पर पहुंची. जब उसने इसकी शिकायत घाट पर मौजूद जिम्मेदारों से की तो उन्होंने महिला को डरा धमका दिया।

महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली. डीसीपी ग्रामीण विवेक कुमार ने बताया है कि घटना गंभीर है, इसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————————————-
हरिद्वार व छोटा हरिद्वार के नाम से फोल्डर……

आरोपी महंत मुकेश गिरी घटना के बाद से फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई हैं. पुलिस ने आरोपी महंत का मोबाइल बरामद किया है, जिसमें 5 दिन का डेटा मिला है. मोबाइल से महिलाओं के कपड़े बदलते समय की CCTV क्लिप भी मिली हैं।

आरोपी महंत ने मोबाइल में हरिद्वार और छोटा हरिद्वार के नाम से दो फोल्डर बनाए हुए थे, जिनके नीचे सीसीटीवी एप को छुपा कर रखा हुआ था. साइबर एक्सपर्ट जब उसके मोबाइल पर प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने के प्रयास कर रहे थे तभी उन्हें इस हाइड एप का मोबाइल से पता चला. पुलिस आरोपी महंत की तलाश में जुटी हुई है।