पंच👊नामा
विकास कुमार-हरिद्वार: सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक आग लग गई जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर पहुँची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया, गनीमत रही कि जिस वक़्त ये हादसा हुआ उस समय गाड़ी में कोई मौजूद नही था। हादसे के दौरान सड़क पर जाम लग गया, स्थानीय लोगो व पुलिस ने यातायात को सुचारू कराया। जानकारी के मुताबिक़ पुराने रानीपुर मोड़ पर एक इंडिगो कार खड़ी हुई थी, अचानक से खड़ी कार में आग लगते ही लोगों में भगदड़ मच गई। अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह भट्ट ने बताया कि देर शाम एक इंडिगो कार हरिद्वार के पुराना रानीपुर मोड़ पर खड़ी हुई थी। उसमें अचानक से आग लग गई जब कार चालक से पूछा तो उन्होंने ओवरहीटिंग के कारण आग लगने की सूचना दी। वही अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई है।