“हरिद्वार में सड़क पर बेसहारा घूम रहा था किशोर, पुलिस ने की पड़ताल तो सुप्रीम कोर्ट में वकील निकला बड़ा भाई..
तेलंगाना से लापता किशोर को शिद्दत से चल रही थी तलाश, पुलिस ने भाषा की अड़चन से निपटकर ढूंढ निकाला परिवार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में रात के समय सड़क पर असहाय घूमते मिले तेलंगाना के एक किशोर के लिए हरिद्वार पुलिस मददगार साबित हुई। खास बात ये है कि वह न हिंदी समझ पा रहा था और न ही खुद की पहचान ठीक से बता पा रहा था।पुलिस ने जब उससे बातचीत की, तो भाषा की अड़चन के चलते उसका नाम-पता साफ नहीं हो पाया। इसके बाद भी कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह व उनकी टीम ने हार नहीं मानी। किसी माध्यम से दक्षिण भारत के एक अधिकारी से मदद लेते हुए तेलंगाना के नालगोड़ा थाने से संपर्क किया। वहां के अधिकारियों ने किशोर से उसकी मातृभाषा में बात कराई।
मशक्कत के बाद किशोर के परिवार को ढूंढ निकाला गया और उसे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। किशोर के परिवार में जहां हरिद्वार पुलिस को धन्यवाद दिया वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह की पीठ थपथपाते हुए टीम को शाबाशी दी
———————————-एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि किशोर की पहचान हरी कृष्णा निवासी तेलंगाना के रूप हुई। उसका परिवार फिलहाल बेंगलुरु में रह रहा है। जबकि उसका बड़ा भाई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में वकील है। पुलिस ने वीडियो कॉल के माध्यम से वकील भाई से संपर्क साधा।
उसने अपने छोटे भाई की पुष्टि की और कहा कि वह काफी समय से लापता था। वकील ने पुलिस से आग्रह किया कि यदि संभव हो तो किशोर को दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचा दिया जाए। पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए किशोर को कार से दिल्ली एयरपोर्ट रवाना किया। भाई ने दिल्ली में उसे रिसीव किया। तेलंगाना निवासी किशोर का पता चिन्ना सुर्र्म, सुरुराम नलगोंडा, तेलंगाना है।
————————————–
इस पूरे मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष वरुण वशिष्ठ की भूमिका भी सराहनीय रही। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और किशोर को कोतवाली तक पहुंचाने में मदद की। वहीं, कोतवाल अमरजीत सिंह, एसएसआई नितिन चौहान उनकी टीम की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना परिजनों और स्थानीय लोगों ने भी की है। परिवार ने हरिद्वार पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी पुलिस ही समाज में भरोसे की मिसाल बनती है।