सब्जी मंडी में जहर खाने वाले आढ़ती की मौत, वायरल हो रहे वीडियो में किडनी बेचने का आफर..
पत्नी व ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप, सुसाइड को लेकर उठ रहे सवाल, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर सब्जी मंडी के एक आढ़ती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। आढ़ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह धोखाधड़ी के मामले में जेल जाने का जिक्र करते हुए अपनी पत्नी व ससुरालियों पर आरोप लगा रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।
पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर सब्जी मंडी में फड़ लगाकर सब्जी बेचने वाले गोपाल गिरी गोस्वामी पुत्र जंगी गिरि, निवासी वाटर वर्क्स, शिवलोक कॉलोनी उम्र 46 वर्ष ने रविवार की सुबह मंडी परिसर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया था। तबीयत बिगड़ने पर 108 एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया था। उपचार के दौरान गोपाल की मौत हो गई।
इस बीच गोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें वह बता रहा है कि 22 साल पहले उसकी शादी हुई थी। 2016 में एक महिला से फ्लैट खरीदने के चलते उसके साथ धोखाधड़ी हो गई जेल जाना पड़ा। मुकदमे में पत्नी का नाम भी शामिल था। आरोप लगाया कि पत्नी जेल में मिलने आती रही, लेकिन 12 अगस्त के बाद न तो पत्नी मिलने आई और न जेल से फोन करने पर बात की।
इतना ही नहीं, बीते 24 नवंबर को जेल से रिहा होने पर उसे कोई लेने नहीं आया। वीडियो में अपनी व्यथा सुनाते हुए गोपाल कह रहा है कि मेरी पत्नी ने मुझे किसी को बेच दिया है, उसके मायके वालों को पांच लाख रुपये की जरूरत है, किसी को मेरी किडनी फेफडा आदि चाहिए तो पांच लाख रुपये देकर ले सकता है।
गोपाल का यह वीडियो सामने आने पर उसकी आत्महत्या का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। वहीं, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शव का पोस्टर्माटम कराया गया है। कोई शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।