पंच👊नामा
पिरान कलियर: सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने की सनक युवाओं को किस हद तक ले जा सकती है, इसका ताजा उदाहरण कलियर क्षेत्र में देखने को मिला।कलियर गंगनहर पर अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बनाने और जानलेवा स्टंट करने वाले पांच युवकों-युवतियों को पुलिस ने धर दबोचा। इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के चक्कर में ये सिरफिरे कानून की गिरफ्त में आ गए।दरअसल, पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के तहत धनौरी चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक-युवतियां कलियर गंगनहर के लोहे के पुल पर अश्लील वीडियो बनाते हैं और नहर में कूदने जैसे खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। न केवल यह हरकतें सभ्य समाज के लिए शर्मिंदगी का सबब बन रही थीं, बल्कि जान जोखिम में डालने के चलते किसी भी हादसे का खतरा बना हुआ था।सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां अश्लील वीडियो और स्टंट करते हुए 3 युवकों और 2 युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला और हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवाओं ने चौंकाने वाली बात कही। उनका कहना था कि इस तरह की अश्लील और खतरनाक रील्स पर “लाइक्स” और “व्यूज” ज्यादा मिलते हैं और फॉलोअर्स तेजी से बढ़ते हैं। पुलिस ने इन सिरफिरों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर ली।
—————————————-
गिरफ्तार आरोपियों के नाम….1:- सचिन जायसवाल पुत्र पलटू राम, निवासी रहमतपुर, कलियर
2:- अनस पुत्र जमशेद, निवासी अकबरपुर ढाढ़ेकी, मंगलौर
3:- निरंजन पुत्र कविलाश, निवासी सिसवन, जिला सिवान, बिहार
4:- प्रीति पत्नी सचिन, निवासी रहमतपुर, कलियर
5:- पूजा पुत्री राजेंद्र, निवासी अमर कॉलोनी, नागलोई, दिल्ली
—————————————-
पुलिस टीम में शामिल….
1:- हेमदत्त भारद्वाज, चौकी प्रभारी धनौरी
2:- हे0का0 दर्शन कौर
3:- का0 अमित कुमार
4;- का0 वसीम अहमद
—————————————-
पुलिस की अपील….पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया का संयमित और मर्यादित उपयोग करें। खतरनाक स्टंट और अश्लील सामग्री बनाकर न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि कानून का उल्लंघन भी करते हैं। भविष्य में इस प्रकार के कृत्य करने वालों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी।