हरिद्वार

भीषण गर्मी में ‘सर्वधर्म एकता समिति’ का अनूठा अभियान — पिरान कलियर में प्यासे परिंदों के लिए मिट्टी के कुंडों का वितरण..

गर्मी में पक्षियों के लिए जीवनदायिनी मुहिम, पुलिस और समाज ने मिलकर दिया मानवता का संदेश..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
पिरान कलियर: चिलचिलाती धूप, झुलसाता तापमान और चारों ओर भीषण गर्मी—ऐसे समय में जब इंसान तक बूंद-बूंद पानी के लिए तरसता है, तब आसमान में उड़ते उन मूक प्राणियों का क्या हाल होता होगा, जिनकी भाषा हम समझ नही सकते। ऐसे ही एक संवेदनशील सोच के साथ “सर्वधर्म एकता समिति” ने एक बार फिर मानवता का परचम बुलंद किया। देशभर में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “मिट्टी के कुंडे वितरण अभियान” के अंतर्गत पिरान कलियर में भी सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस नेक मुहिम की अगुवाई समिति अध्यक्ष सैय्यद खुश्तर मियां चिश्ती के आह्वान पर खादिम मुनव्वर अली साबरी व साहिबजादा शाह यावर एजाज साबरी ने की।
—————————————
जीवनदायिनी अभियान— मिट्टी के कुंडे वितरण….गर्मियों में पक्षियों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से पिछले कई वर्षों से देश के अलग-अलग हिस्सों में मिट्टी के पात्र (कुंडे) वितरित किए जा रहे हैं। इस बार यह कार्यक्रम पिरान कलियर पीपल चौक पर आयोजित हुआ, जिसमें लोगों को न केवल कुंडे दिए गए, बल्कि उन्हें यह भी समझाया गया कि कैसे वह अपनी छतों, बालकनी या गली-मोहल्ले में इन्हें रखकर पक्षियों को जीवनदान दे सकते हैं।
—————————————
पुलिस और समाज साथ—कलियर थाना प्रभारी ने निभाई अग्रणी भूमिका….कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार मौजूद रहे। उन्होंने न केवल स्वयं कुंडे वितरित किए, बल्कि राहगीरों को रोककर जागरूक भी किया। उन्होंने कहा “यह एक बेहद नेक कार्य है। प्यासे परिंदों के लिए ये कुंडे किसी जीवनरक्षक अमृत से कम नहीं। प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस अभियान का हिस्सा बने। उत्तराखंड पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाती है और इस नेक मुहिम को भी हम अपने स्तर पर आगे बढ़ाएंगे।
—————————————
लगातार जारी है यह नेक सिलसिला…..साहिबजादा शाह यावर एजाज साबरी ने बताया कि हर साल गर्मियों में यह वितरण किया जाता है और अब इसका सकारात्मक असर भी दिखने लगा है। उन्होंने कहा पानी जितना जरूरी इंसानों के लिए है उतना ही जरूरी अन्य मखलूक के लिए, इंसान की जिम्मेदारी है कि वह स्वयं भी जागरूक हो और लोगो को भी इस तरह के कामो के लिए जागरूक करें। वहीं मुनव्वर अली साबरी ने कहा कि यह अभियान सिर्फ पक्षियों की मदद नहीं करता, बल्कि इंसानों में संवेदनशीलता और ज़िम्मेदारी की भावना भी पैदा करता है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक दशक से अधिक समय से यह अभियान लगातार जारी है और हर साल हजारों की संख्या में कुंडे वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा यह अभियान केवल मिट्टी के एक कुंडे तक सीमित नहीं है, यह एक सोच है, एक प्रयास है उस मानवता को जीवित रखने का जिसमें मूक प्राणियों के लिए भी जगह है। यदि हर नागरिक इस पहल को अपनाए, तो यह देश सच में ‘सर्व जीव हिताय’ की भावना का प्रतीक बन जाएगा।
—————————————
सामाजिक सहभागिता…..कार्यक्रम में समाज के कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे जिनमें नगर पंचायत चेयरमैन के पुत्र रोहिल साबरी, असद साबरी, शफीक साबरी, सभासद राशिद अली, लियाकत साबरी, कुँवर शाहिद, प्रवेज़ आलम, डॉ शहजाद, अकरम साबरी, इस्तेखार प्रधान, मौ. आवेश, शिराज अली, मौ. आलम, आरिफ मलिक, सुहैल आलम, अजीम सिद्दीकी, अब्दुल समद आदि प्रमुख हैं। सभी ने मिलकर राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को कुंडे वितरित किए और जागरूकता संदेश दिया।
—————————————
मीठे शर्बत से गर्मी में राहत….कार्यक्रम के दौरान लोगों को ठंडा मीठा शर्बत भी वितरित किया गया। गर्मी से तपते लोगों के लिए यह राहत की सौगात बनकर आया और वहीं, इस आयोजन में एक सामाजिक मेल-जोल का दृश्य भी देखने को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »