अपराधदेहरादून

दून पुलिस की तेज़तर्रार कार्रवाई: “म्यूजिक टीचर”ने तोड़ा भरोसा: नाबालिग से किया दुष्कर्म, पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा, एक को हरियाणा से किया गया गिरफ्तार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: महिला एवं बाल अपराधों के प्रति गंभीर और संवेदनशील दून पुलिस ने नाबालिगों से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में तत्परता दिखाते हुए सराहनीय कार्रवाई की है। एक मामले में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले म्यूजिक टीचर को महज़ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे मामले में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को हरियाणा के गुड़गांव से दबोच लिया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़िताओं को न्याय दिलाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है।
—————————————
म्यूजिक टीचर ने किया विश्वासघात, नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार….थाना प्रेमनगर क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत और दुष्कर्म का मामला सामने आया, जिसमें आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका म्यूजिक टीचर था। दरअसल बीती 3 जुलाई को पीड़िता के पिता ने थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने थानाध्यक्ष प्रेमनगर को त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए। प्रेमनगर पुलिस टीम ने तेजी से सुराग जुटाए और महज 24 घंटे के भीतर दरू चौक प्रेमनगर से आरोपी विश्वास दत्त शर्मा पुत्र राजीव दत्त शर्मा, निवासी विंग नंबर 01, बैरिक नंबर 22/2, थाना प्रेमनगर, देहरादून (उम्र 42 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक निधि डबराल, कांस्टेबल रोबिन, कांस्टेबल वीरेंद्र भंडारी व कांस्टेबल रवि पाल शामिल रहे।
—————————————
हरियाणा से बरामद की गई अपहृता, आरोपी युवक गिरफ्तार….वहीं दूसरी ओर थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से एक नाबालिग युवती के गुमशुदा होने का मामला 29 जून को सामने आया था। परिजनों द्वारा दी गई शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और सर्विलांस की मदद से यह पता लगाया कि पीड़िता को एक युवक सुमित पुत्र सोमवीर राघव (निवासी ग्राम भंडोसी, थाना धामरोज, जिला गुड़गांव, हरियाणा, उम्र 23 वर्ष) बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाया गया है।सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल गुड़गांव रवाना हुई और गोपनीय सूचना के आधार पर सटीक कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से नाबालिग युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया। युवती के बयानों के आधार पर मुकदमे में पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कमलेश प्रसाद, कांस्टेबल विनोद बचकोटी, महिला कांस्टेबल रूमा चौधरी व कांस्टेबल आशीष शर्मा (एसओजी देहरादून) शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!