पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राहजनी करने वाले सपेरा गैंग के एक सदस्य को बहादराबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नागा बाबा बनकर राहगीरों से लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। हाल ही में आरोपी ने जयपुर निवासी एक महिला के गले से चेन लूटी थी। महिला के पति की शिकायत पर बहादराबाद थाने में अज्ञात चेन स्नेचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
दरअसल बीती 19 जून को रवि कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी यादव नगर मुरलीपुरा जयपुर राजस्थान ने बहादराबाद थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ हरिद्वार घूमने आये थे, वापस लौटते समय उसकी पत्नी को Vomiting होने के कारण वह रानीपुर झाल से आगे रुक गए।
जहा पहले से मौजूद सपेरा ग्रुप का सदस्य जो नागा बाबा बनकर घूम रहा था महिला के गले से चैन छीनकर अन्य सदस्यों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।
यात्री से हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिसपर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लजे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आरोपी तलाश शुरू की। जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी करण नाथ पुत्र भद्रनाथ निवासी घिससुपुरा सपेरा बस्ती को इब्राहिमपुर से पहले बने फोरलेन बाईपास से गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से लूटी गई चेन और घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया वह सपेरा गैंग का सदस्य है जो नागा बाबा बनकर रोड़ पर गाड़िया रोकर भीख मांगने का काम करता है और मौका मिलने पर चेन/मोबाइल आदि छीनकर फरार हो जाता है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप राठौड़, कांस्टेबल रणजीत सिंह, मनोज रतूड़ी व बलवंत सिंह मौजूद रहे।