हरिद्वार

“बेजुबानों के लिए धर्मनगरी से उठी आवाज़, सड़क पर उतरे पशुप्रेमी..

हरिद्वार में‘Helping Hands for Speechless Souls’ टीम ने निकाली शांतिपूर्ण रैली..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सड़कों पर रहने वाले निर्दोष कुत्तों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ रविवार को ‘Helping Hands for Speechless Souls’ टीम ने शहर में शांतिपूर्ण रैली निकाली। टीम के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर समाज व प्रशासन से अपील की कि इन बेजुबान जानवरों को भी न्याय और सुरक्षा मिलनी चाहिए।टीम के सदस्यों ने कहा कि यह रैली सिर्फ प्रदर्शन नहीं, बल्कि उन मासूम प्राणियों की आवाज़ है, जो अपनी पीड़ा खुद नहीं कह सकते। उनका कहना था कि इंसानों की तरह जानवरों को भी जीने, खाने और सुरक्षित रहने का अधिकार है, लेकिन दुर्भाग्य से रोज़ाना सड़कों पर इन कुत्तों को मारा-पीटा जाता है, जहर दिया जाता है और कई बार फेंक दिया जाता है। यह अमानवीय व्यवहार इंसानियत पर ही सवाल खड़ा करता है।कार्यकर्ताओं ने मांग की कि सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए ठोस कानूनी सुरक्षा लागू की जाए। साथ ही नसबंदी और टीकाकरण कार्यक्रम को और मजबूती दी जाए, ताकि इनकी संख्या भी नियंत्रित रहे और बीमारियों से बचाव हो सके। इसके अलावा जो लोग कुत्तों की हत्या या उनके साथ क्रूरता करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।टीम के एक सदस्य ने कहा कि किसी भी समाज की असली पहचान इस बात से होती है कि वह अपने सबसे कमजोर और बेबस प्राणियों के साथ कैसा व्यवहार करता है। आज की रैली में सैकड़ों कदम इन मासूमों की खातिर उठे और कई दिल उनकी तकलीफ को महसूस कर धड़के।टीम के सदस्यों ने संकल्प लिया कि यह अभियान यहीं खत्म नहीं होगा। जब तक हर जानवर को उसका हक और सम्मान नहीं मिल जाता, तब तक आवाज़ उठाई जाती रहेगी। उन्होंने कहा— “जानवर हमारी दया के मोहताज नहीं, बल्कि अपने अधिकारों के हकदार हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »