“जिला अस्पताल में संवेदना तार-तार, मोर्चरी में रखे मैनेजर के शव को चूहों ने कुतरा, आंख भी निकाल ले गए, हंगामा..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिला अस्पताल की संवेदनहीन व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। मोर्चरी में रखे ज्वालापुर की पंजाबी धर्मशाला के मैनेजर के शव को चूहों ने कुतर डाला। हालात इस हद तक खराब मिले कि शव की आंख तक चूहे निकाल ले गए। मामले के सामने आते ही परिजनों और कांग्रेस नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ।
ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला में मैनेजर पद पर कार्यरत लखन शर्मा उर्फ लकी (36) का शुक्रवार शाम हार्ट अटैक से निधन हो गया था। परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में लेकर पहुंचे थे, लेकिन रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका और शव को मोर्चरी में रख दिया गया।
शनिवार सुबह जब परिजन दोबारा मोर्चरी पहुंचे तो शव की हालत देखकर वे स्तब्ध रह गए। शव के चेहरे, सिर और आंख पर गहरे घाव थे। मोर्चरी परिसर में चूहे दौड़ते नजर आए। आरोप है कि रात के दौरान चूहों ने शव को क्षत-विक्षत कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का आक्रोश भड़क उठा। कांग्रेस नेताओं ने भी मौके पर पहुंचकर अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हंगामे के दौरान काफी देर तक स्वास्थ्य विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। बाद में प्रशासन द्वारा जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने की बात कही गई। कांग्रेस नेता रवीश भटीजा, पार्षद हिमांशु गुप्ता, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, वरुण बालियान आदि ने अस्पताल पहुंचकर लापरवाही पर हंगामा किया।



