“भेल कारखाने में काम के दौरान सहारनपुर के मजदूर की छत से गिरकर मौत..
कारखाने के ब्लॉक-1 में चल रहा छत की टीनशेड बदलने का काम..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर स्थित भेल कारखाने में काम के दौरान एक मजदूर की छत से गिरकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक फैक्ट्री की छत पर टिन शेड बदलने का काम कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना बुधवार शाम की है। भेल के ब्लॉक-1 में इन दिनों टिन शेड को बदला जा रहा है। इसी काम में सहारनपुर के गांव मुगल माजरा, कोतवाली देहात निवासी अश्वनी कुमार (उम्र करीब 35 वर्ष) मजदूरी पर आया था। बताया जा रहा है कि वह छत पर काम कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा।
हादसा इतना जबरदस्त था कि अश्वनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य मजदूरों ने घटना की सूचना तुरंत भेल प्रशासन और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।