
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि दूसरा शराब के नशे में छत से गिर गया। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना रावली महदूद क्षेत्र की है। रविवार देर रात रवि प्रकाश वर्मा (25 वर्ष) पुत्र सुरेश चंद्र वर्मा, निवासी ग्राम सैदपुर करणपुर, जनपद खीरी (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी सुखबीर सिंह का मकान, रावली महदूद, रविदास मंदिर के निकट, ने अपने किराए के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
मकान मालिक सुखबीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें प्रेम प्रसंग से जुड़ी बात लिखी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी सिडकुल नितेश शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। सुसाइड नोट का परीक्षण कराया जा रहा है और परिजनों से संपर्क कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
दूसरी घटना कृपाल नगर आश्रम क्षेत्र की है, जहां शनिवार को राजीव (28 वर्ष) पुत्र तेजपाल, निवासी मंडी धनौरा, जनपद अमरोहा, हाल निवासी कृपाल नगर आश्रम, सिडकुल, की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, युवक शराब के नशे में छत से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना पर मेट्रो अस्पताल की ओर से पुलिस को मेमो भेजा गया, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की। दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर ली है।



