
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: स्टार हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के चचेरे भाई राजबीर सिंह एक धोखाधड़ी का शिकार हो गए। आरोप है कि जान पहचान के व्यक्ति ने दो दिन के लिए उनकी लग्जरी कार ली और फिर लौटाने से इनकार कर दिया। जब गाड़ी वापस मांगी गई तो राइफल लहराकर जान से मारने की धमकी दी गई।राजबीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2024 में उन्होंने होतिलाल नामक व्यक्ति से पुराने लेनदेन का ₹9 लाख बकाया मांगा था। होतिलाल अपने भाई केके चौधरी को साथ लेकर आया, जिसने राजबीर के खाते में ₹9 लाख ट्रांसफर किए।
इसके बाद होतिलाल ने भरोसा दिलाया कि वह रकम केके चौधरी को लौटा देगा और राजबीर से कहा कि वह इसे अपनी रकम में जोड़ लें। शाम को दोनों फिर राजबीर के घर पहुंचे और दो दिन के लिए गाड़ी मांग ली, यह कहकर कि उन्हें दोस्तों के साथ बाहर जाना है। लेकिन इसके बाद न तो गाड़ी वापस आई और न ही आरोपी मिल रहा था।
9 जुलाई को सूचना मिली कि केके चौधरी सलेमपुर स्थित फ्लैट में रुका हुआ है। जब राजबीर सिंह सिडकुल इलाके से गुजर रहे थे, तो उन्हें केके चौधरी दिखाई दिया। गाड़ी लौटाने की बात पर वह बिफर गया और राइफल लहराकर धमकाने लगा। उसने साफ कहा— “गाड़ी भूल जाओ, ज्यादा पीछा किया तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
”इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।