
पंच👊नामा-ब्यूरो
काशीपुर: जसपुर के ग्राम अमियावाला में मासूम से दुष्कर्म और हत्या की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। मंगलवार शाम किशोरी पशुओं के लिए गन्ने का छिलका लेने खेत गई थी। इसी दौरान गांव का ही युवक राजीव (20) उसका पीछा करते हुए पहुंचा और मौके का फायदा उठाकर जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर दरिंदे ने बच्ची का हाथ तोड़ डाला, गला दबाकर बेहोश किया और धारदार ब्लेड से उसकी हत्या कर दी। गांव से करीब 150 मीटर दूर गन्ने के खेत में मिला मासूम का शव देखकर परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया। मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने दस टीमें गठित कीं। जांच में डॉग स्क्वॉड सीधे आरोपी के घर तक पहुंचा। इस बीच राजीव मासूम की तलाश का नाटक करता रहा और गांव वालों को गुमराह करने की कोशिश करता रहा।
हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। उसकी निशानदेही पर खून से सना ब्लेड और कपड़े बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, सीओ दीपक सिंह समेत कई थाना व चौकी प्रभारी शामिल रहे।
————————————–
गुस्से में ग्रामीण, फांसी की मांग….
घटना के बाद से पूरे गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के हैवानों को समाज में जीने का हक नहीं है।