“वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर दर्दनाक मौत — पुलिस को आत्महत्या का शक..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। भगत सिंह चौक के पास बुधवार देर शाम एक युवक वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक की शिनाख्त बैंगलुरू, कर्नाटक निवासी प्रेम उत्तम कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।रेल चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि भगत सिंह चौक से सेक्टर दो बैरियर के बीच एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। सूचना पर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान प्रेम उत्तम कुमार, निवासी रेलवे क्वार्टर, नरवानपुर, बैंगलुरू के रूप में हुई है।
एसएसआई खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि युवक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचित कर दिया गया है। उनके हरिद्वार पहुंचने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवक ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक को हादसे से कुछ देर पहले रेलवे ट्रैक के पास घूमते देखा गया था। पुलिस ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के चालक से भी पूछताछ की जाएगी ताकि घटना की सटीक परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।