हरिद्वार

आंबेडकर जयंती के फूल प्रवाहित कर रहा युवक गंगनहर में डूबकर लापता, गांव में कोहराम..

मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने देखा हादसा, शोर भी मचाया, पर नहीं मिल सकी मदद, तलाश में जुटी एसडीआरएफ..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि के लिए अर्पित किए गए फूल गंगा में विसर्जित करने के दौरान एक युवक नहर में गिरकर लापता हो गया। हादसा रानीपुर झाल पर हुआ। प्रियांशु उर्फ गौरव पुत्र प्रीतम सिंह निवासी अंबूवाला रोजाना की तरह बाइक पर सिडकुल की फैक्ट्री में डयूटी के लिए निकला था। झाल पर लोहे के पुल से सुभाषनगर की तरफ जाने के दौरान छोटे पुल पर फुल विसर्जित करने के दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं और राहगीरों ने खुली आंखों से युवक को नहर में गिरते देखा और शोर भी मचाया। लेकिन कोई भी राहगीर मदद के लिए गंगनहर में कूदने की हिम्मत नहीं जुटा सका। काफी देर तक युवक ने अपनी जान बचाने के लिए हाथ पांव मारे, पर कोई मदद नहीं मिली और वह पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। कई घंटों बाद परिजनों को हादसे का पता चला। पुल से युवक की बाइक भी बरामद हुई। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
—————————————
जान हथेली पर रखते हैं राहगीर….रानीपुर झाल से सुभाषनगर की तरफ आने जाने के लिए लोग जान हथेली पर रखकर छोटे से पुल के सहारे नहर पार करते हैं। महज तीन से चार फीट चौड़े पुल पर रैलिंग भी नहीं है। जटवाड़ा पुल या बहादराबाद लोहे की पुल पर जाकर कई किलोमीटर लंबा घूमकर जाने के बजाय रोजाना हजारों लोग महिलाओं, बच्चों सहित इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। पहले भी हादसे होने की बात सामने आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!