खेत में टमाटर तोड़ने गए युवक को सांप ने डंसा, हालत बिगड़ी..
बरसात में खेतों में काम करने वाले किसानों को सावधानी बरतनी की जरूरत..

पंच👊नामा
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: बरसात का मौसम शुरू होते ही सांप बिछुओं का खतरा भी बढ़ गया है। खेतों में काम करने वाले किसानों को ऐसे मौसम में अधिक सावधानी बरतने की जरूत है। ब्रस्पतिवार को पथरी क्षेत्र के अजीतपुर गाँव निवासी अमित कुमार सुबह तड़के जब अपने खेत मे टमाटर तोड़ने गया तो अचानक सांप ने उसके पांव में डस लिया।
आनन फानन में युवक को पदार्था स्थित डॉ इब्राहिम के पास लाया गया, जहा डॉक्टर ने युवक के पैर में बंद लगाकर ब्लेड से कट लगाया और करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद सांप के जहर को बाहर निकाल दिया गया।

डॉक्टर इब्राहिम ने बताया बरसात के मौसम में ग्रामीण सावधानी बरतें, किसान खेतों में काम करते वक्त ध्यान रखे कि कही घांस में सांप, बिछु तो नही है। उन्होंने बताया सांप के काटने पर घबराए नही, सांप में कई तरह की प्रजातियां होती है।

कुछ सांप के काटने पर जहर नही चढ़ता, जबकि कुछ प्रजाति ऐसी है जो अधिक जहरीली होती है, उनका तुरंत असर दिखाई देता है, खून जमने लगता है, आंखों के सामने अंधेरा आना शुरू हो जाता है, और धीरे-धीरे नींद आने लगती है। ऐसे में तत्काल उन्हें इलाज की जरूरत होती है। उन्होंने बताया अजीतपुर निवासी अमित को सांप ने काटा था, जो अब खतरे से बाहर है। डॉक्टर इब्राहिम पिछले 40 सालों से सांप के काटने का इलाज कर रहे है अब तक हजारों लोगों का सफल इलाज कर वह जान बचा चुके है।