हरिद्वार

कांवड़ मेले में डीजे की रंजिश में युवक को मारी गोली, हरकत में आई हरिद्वार पुलिस ने जाट-गुर्जरों में कराई एकता..

डीजे सार्जन और डीजे रावण समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर भी चल रहा कोल्ड वार, कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने दिए कार्रवाई के निर्देश..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले में बहादराबाद टोल प्लाजा पर डीजे के कंपटीशन के दौरान शुरू हुए विवाद की रंजिश में पड़ोसी कस्बा पुरकाजी में एक युवक को गोली मार दी गई। जिससे हरिद्वार पुलिस भी हरकत में आ गई।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर मंगलौर पुलिस ने जाट और गुर्जर बिरादरी के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर सौहार्द बनाने की अपील की। जिसका नतीजा यह निकला कि दोनों बिरादरी के सम्मानित लोगों ने एकता और एकजुटता पर सहमति जताई। युवाओं को भी विवाद से दूर रखने का आह्वान किया गया। वही डीजे सार्जन और डीजे रावण समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर चल रहे कोल्ड वॉर पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है। पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए हैं।

फाइल फोटो

गौरतलब है कि कावड़ मेले में दिल्ली, यूपी हरियाणा और झारखंड समेत कई राज्यों से विशालकाय डीजे हरिद्वार पहुंचे। इनमें बहादराबाद टोल प्लाजा के पास डीजे सार्जन और डीजे रावण के बीच मुकाबला हुआ। जिसे देखने के लिए कावड़ियों के साथ ही आसपास के हजारों लोग जमा हुए थे।

फाइल फोटो

जाम की स्थिति पैदा होने पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ते हुए यातायात सुचारु कराया था। इस दौरान कुछ कावड़ियों ने उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक के साथ मारपीट कर दी थी। जबकि एएसपी जितेंद्र मेहरा के गनर सतीश का मोबाइल भी लूट लिया गया था। डीजे के कारण शुरू हुई इस रंजिश की गूंज अगल-बगल के कई राज्यों में सुनाई दे रही है।

फाइल फोटो

जिसका नतीजा पड़ोसी जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी में एक युवक को गोली मारने के रूप में सामने आया। पुरकाजी हरिद्वार जिले के सीमावर्ती कस्बा नारसन से सटा होने के चलते पूरी आशंका बनी हुई थी के विवाद की आंच जनपद हरिद्वार तक आ सकती है। इसको लेकर एहतियात के तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार और मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा को आवश्यक निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने जाट और गुर्जर समाज की बैठक लेते हुए गैर जिम्मदाराना कृत्य/पोस्ट से दोनों समाज के बीच खाई पैदा करने वालों को चेतवानी दी। पुलिस का कहना था कि विवाद की आड़ में जिसने भी अपराधिक कृत्य किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में समाज के जिम्मेदारों ने भरोसा दिलाया कि दोनों समाज साथ हैं। समाज के युवाओं से भी अपील की गई की सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए नफरत और अफवाहें न फैलाएं।

फाइल फोटो: सोशल मीडिया

वही इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। साथ ही भरोसा दिलाया है कि सोशल मीडिया में अलग-अलग तरीके से भ्रामक, भड़काऊ और शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने और उपद्रव फैलाने की साजिश करने वाले सभी गुंडा तत्वों को किया जा रहा है। चिन्हित कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!