आम आदमी पार्टी की राजनीति दूसरे दलों से बिल्कुल अलग:-नरेश..
नवनियुक्त प्रभारी का गर्मजोशी के साथ किया अभिनंदन...
:आम आदमी पार्टी की राजनीति दूसरे दलों से बिल्कुल अलग:-नरेश..
:नवनियुक्त प्रभारी का गर्मजोशी के साथ किया अभिनंदन…
पंच👊नामा.. रिपोर्ट:-नितिन गुड्डू
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रभारी नामित किए गए वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा ने यह जिम्मेदारी दिए जाने पर पार्टी हाईकमान का आभार जताया और कहा कि जनता का जो प्रेम उन्हें मिल रहा है उसे वह क्षेत्र का समुचित विकास करके और जनता की सेवा करके लौटाएंगे
नरेश शर्मा गुरुवार को धनपुरा गांव में क्षेत्र वासियों की ओर से आयोजित किए गए अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि क्षेत्र की जनता का उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है। वह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि जनता जो भी प्यार उन्हें दे रही है उसे वे सेवा के रूप में लौटाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव अब आने वाले हैं आम आदमी पार्टी विकास और सेवा का एजेंडा लेकर जनता के बीच आ रही है। पार्टी के केंद्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीति को आम आदमी की सेवा के रूप में स्थापित करके दिखाया है कि आम आदमी पार्टी की राजनीति दूसरे दलों से बिल्कुल अलग है। उन्होंने सभी लोगों से चुनाव की तैयारियों में जुटने और इस बार आम आदमी पार्टी को अवसर देने की अपील की। डॉक्टर महिपाल सिंह ने कहा कि नरेश शर्मा के रूप में इस बार एक ऐसा विकल्प जनता को मिलने जा रहा है जो हमारा अपना और सबका चहेता प्रतिनिधि है। मंजू नारंग ने आम आदमी पार्टी को मौजूदा समय के लिए बेहतर राजनीतिक विकल्प बताया। नरेश कुमार और सुनील कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास कर सकती है। खालिद अली और मुंतजीर ने नरेश शर्मा के सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि हमें ऐसा ही जनप्रतिनिधि चाहिए जो जनता के सुख-दुख को समझता हो। डॉ अंकुर ने भी आम आदमी पार्टी की राजनीति की सराहना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने नरेश शर्मा को प्रभारी बनाए जाने का स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में नरेश चौहान, सब्जपाल, नवाब अली, रविंदर शर्मा, कुलदीप, मुस्तफा, पंकज चमोली, अभिषेक शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, मालती देवी, संजू सिंघानिया, कोमल चौहान, दीपक चौहान, कुंज शर्मा, रविंद्र सैनी, नवाब अली, रेनू चौहान, इंद्राज चौहान, शहीद, राव सुल्तान, वीरेंद्र समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।