पंच👊नामा-हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद आम आदमी पार्टी ने समीक्षा बैठकें शुरू की है। पहली बैठक की शुरुआत हरिद्वार से की गई है। हरिद्वार के एक होटल में आयोजित समीक्षा बैठक में कर्नल अजय कोठियाल सहित विधानसभा वार प्रभारियों ने भाग लिया। इस दौरान तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई और हार के कारणों व संगठन विस्तार पर विचार विमर्श किया गया। सभी ने संगठन की मजबूती और आगामी जिलापंचायत व निकाय चुनाव में पार्टी की जीत की रणनीति भी बनाई।
बता दे कि चुनाव में मिली हार को लेकर आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक हरिद्वार के एक होटल में आयोजित की गई। बैठक में कर्नल अजय कोठियाल सहित सभी विधानसभा प्रभारी और कार्यकर्ताओं ने चुनाव में हार और संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने समीक्षा बैठक में एक स्वर में संगठन की मजबूती और आने वाले जिला पंचायत चुनाव और एक साल बाद होने वाले निकाय चुनाव लड़ने पर बल दिया। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद यह उनकी पहली बैठक है, जल्द ही प्रत्येक विधानसभा में बैठक बुलाई जाएगी और पूरे प्रदेश में नए सिरे से संगठन बनाया जाएगा। आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ हर छोटे से छोटा चुनाव लड़ेगी। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी, हरिद्वार विधानसभा प्रभारी संजय सैनी, जिला मीडिया प्रभारी अनिल सती, ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा, लक्सर प्रभारी डॉ यूसुफ, खानपुर प्रभारी श्याम त्यागी, मंगलौर प्रभारी नवनीत राठी, रुड़की प्रभारी प्रिंस नरेश, भगवानपुर प्रभारी और कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम सिंह, ज्वालापुर प्रभारी ममता सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, श्रवण गुप्ता, आशीष गौड़, तनुज शर्मा, मयंक गुप्ता, गीता देवी, मौ.अकरम, सोनू गुप्ता, विशाल सैनी, विशाल कुमार, संजय गौतम, संजू नारंग, अंकुर बागड़ी, संदीप कुमार,दीप्ति चौहान, अमरीश गिरी, डॉ जातिराम, खालिद हसन, जयपाल, मौजूद रहे।