पंच👊नामा
पिरान कलियर: गाजियाबाद से इलाज के लिए पिरान कलियर लाई गई एक 4 साल की मासूम बच्ची का एक महिला ने अपहरण कर लिया। बच्ची बीमार है और उसका अपहरण करने वाली महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बच्ची चोरी होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया पिरान कलियर से लेकर रुड़की और हरिद्वार तक बच्ची की तलाश की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वालों पर गहन नजर रखते हुए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वहीं एक पुलिस टीम बच्चा चोरों की तलाश में दूसरे राज्यों को भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने जल्द ही बच्चा चोर की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार डूंडाहेड़ा विजयनगर गाजियाबाद निवासी एक महिला करीब दो माह पूर्व अपनी बीमार दोहती और बेटे के साथ दरगाह में हाजरी के लिए आई थी। वह साबरी लंगर खाने के पास अपना बिस्तर लगा कर रह रहे थी। उनके पास में एक अज्ञात युवती भी आकर रहने लगी। पिछले दो तीन दिनों से युवती उनसे घुल-मिलकर उनके बिस्तर पर रहने लगी। सोमवार को पीड़ित महिला अपने 8 वर्षीय बेटे और अपनी दोहती को बिस्तर पर बैठाकर शौच करने के लिए चली गई। इसी दौरान पास में रहने वाली युवती ने उसके बेटे को लंगर की लाइन चालू होने की बात कहते हुए लँगरखाने भेज दिया और वहा मौजूद 4 वर्षीय बच्ची को उठाकर अपने साथ ले गई। शौच करने का बाद महिला जब अपने बिस्तर पर लौटी तो बच्ची गायब थी। उन्होंने बच्ची को आसपास काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नही चला सका। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बच्ची को तलाशने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात महिला बच्ची को अपने साथ ले जाती हुई दिखाई दे रही है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की तहरीर के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जा रहा है और अलग-अलग टीम बनाकर बच्ची की तलाश की जा रही है।
———————————-
हरिद्वार तक हो रही तलाश…
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस टीमें बच्ची का अपहरण करने वाली महिला की तलाश कर रही हैं। इसके अलावा अन्य रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी पुलिस टीम नजर बनाए हुए है। सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
————————————
पहले भी हो चुकी बच्चा चोरी की घटना….
पिरान कलियर में पहले भी बच्चा चोरी के कई मामले सामने आचुके है। धार्मिक स्थल होने के कारण बाहरी जायरीन बड़ी तादाद में पिरान कलियर पहुँचते है, यही वजह है कि बच्चा चोर गिरोह भी यहां सक्रिय रहता है।