दो टीबी पीड़ित बच्चियों को अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने लिया गोद, पोषण किट से देंगे संबल..
हर महीने मिलेगी पोषण सामग्री, हरिद्वार को टीबी मुक्त बनाने का लिया संकल्प..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सामाजिक सरोकार की दिशा में कार्य कर रही अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने हरिद्वार जिला क्षय रोग चिकित्सालय में उपचाररत दो टीबी पीड़ित बच्चियों को गोद लेकर उन्हें हर महीने पोषण किट उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। फाउंडेशन ने यह कार्य ‘निक्षय मित्र’ अभियान के तहत किया है, जिसमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग से टीबी रोगियों को पोषण सहायता देने की अपील की जाती है।फाउंडेशन के सचिव डॉ. दीपेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लगभग 300 बच्चे टीबी से पीड़ित हैं। यदि शहर के सिर्फ पांच परिवार भी एक-एक बच्चे को गोद लेकर नियमित पोषण सहायता देने का संकल्प लें, तो हरिद्वार को टीबी मुक्त बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
फाउंडेशन की समन्वयक पिंकी प्रसाद ने बताया कि दोनों बच्चियों को हर महीने प्रोटीन युक्त पोषण सामग्री दी जाएगी, जब तक वे पूरी तरह से टीबी मुक्त नहीं हो जातीं। इस पोषण किट में राजमा, काले चने, छोले, चना दाल, साबुत मूंग, गुड़, सरसों का तेल, गेहूं का आटा, सोयाबीन बड़ी आदि शामिल हैं, ताकि दवाइयों के साथ शरीर को जरूरी पोषण भी मिलता रहे।
यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला क्षय रोग केंद्र से डॉ. शादाब सिद्दीकी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक अनिल नेगी, टीबीएचवी दिनेश पंत, डीपीएस अवनीश कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (नगर क्षेत्र) मोहम्मद सलीम ने अभिप्रेरणा फाउंडेशन एवं समस्त सहयोगियों का आभार प्रकट किया।