पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: केंद्र सरकार की निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना मानसिक दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हो रही है। हरिद्वार में मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने इस योजना के तहत 50 से ज्यादा व्यक्तियों का बीमा कराया है। अभी तक कई दिव्यांगजनों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिल चुका है।
केंद्र सरकार के राष्ट्रीय न्यास की ओर से मानसिक मंदता और बहु-विकलांगताग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ्य कल्याण के लिए निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है। हरिद्वार में एकमात्र संस्था अभिप्रेरणा फाउंडेशन की ओर से मानसिक दिव्यांगों का निःशुल्क बीमा कराया जा रहा है। संस्था के सचिव डा. दीपेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि इस योजना मे बीपीएल के लिए 250 रुपये, एपीएल के लिए 500 रुपए प्रीमियम निर्धारित है। लेकिन अभिप्रेरणा फाउंडेशन उत्तराखंड के सभी मानसिक दिव्यांगजन, जो ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मंदबुद्धि और एकाधिक विकलांग बच्चों और व्यक्तियों को निःशुल्क दामों पर स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। डा. दीपेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि योजना से मानसिक दिव्यांगजन एक लाख रुपये तक का क्लेम ले सकते हैं, जिसमें उनको आम बीमारी के साथ गंभीर बीमारी के इलाज और आप्रेशन के लिए भी राशि की क्लेम की सुविधा है। इतना ही नहीं, खून की महंगी जांच के साथ-साथ फिजियोथेरेपी और एम्बुलेंस का किराया भी क्लेम कर सकते हैं। संस्था की समन्वयक पिंकी प्रसाद ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए दिव्यांगजनों को सिर्फ एक पासपोर्ट साईज फोटो, विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, और दिव्यांगजन के बचत खाते का देना पड़ता है। बताया कि उनकी संस्था मानसिक दिव्यांगों के कल्याण के लिए इस योजना का लाभ दिला रही है। कोई भी मानसिक दिव्यांगजन या उनके अभिभावक अधिक जानकारी या सहायता के लिए सचिव डा. दीपेश चंद्र प्रसाद के मोबाइल नंबर 9319041049 पर संपर्क कर सकते हैं।