जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️रुड़की
———————————-
दुष्कर्म पीड़िता के विकलांग परिजनों को धमकी दे रहा आरोपी गिरफ्तार…
रूड़की: पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने व उसके विकलांग परिजनों को धमकी देने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। मामला कोतवाली सिविल लाइन के ग्राम बेलडा का है। घटना की बाबत वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि ग्राम बेलडा निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि कुछ दिनों पहले गांव के ही बिट्टू उर्फ ललित ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया था, इसके बाद ललित व उसके साथी सुमित और अमित ने उनके साथ गाली गलौच करके जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की, जिसके चलते आज महिला एसआई करूणा रोकली ने आरोपी ललित उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेश उर्फ मकडा को ग्राम बेलडा से पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया, और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। साथ ही उसके 2 अन्य साथी सुमित व अमित की पुलिस तलाश कर रही है।
—————————————-
खनन का विरोध करने पर चाकुओं से हमला..
रूड़की: बीती रात खनन का विरोध करने पर खनन माफियाओं ने एक राय होकर खनन का विरोध करने वालो पर लाठी डंडों व चाकुओं से हमला कर दिया था, जिससे 3 लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गम्भीर बनी हुयी है। मामला कोतवाली सिविल लाइन के गांव जलालपुर का है। घटना की बाबत एसआई सदानन्द पोखरियाल ने बताया कि बीती रात क्षेत्र के खनन माफियाओं का खनन करने का विरोध करने वाले रंजीत सैनी, देवराज व देवपाल आदि आधा दजर्न लोगों पर लाठी डंडों व चाकुओं से हमला कर दिया गया। घायल ग्रामीणों को उपचात के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि गांव के ही खनन माफियाओं ने 3 महीने पहले खनन का विरोध करने पर महन्त सागर सिन्धू महाराज को ट्रैक्टर से कुचलने का भी प्रयास किया था।