पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: चेतक पुलिसकर्मी व युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
दरअसल दो दिन पहले फेरुपुर के नसीरपुर कलां निवासी अभिषेक ज्वालापुर सेक्टर टू बैरियर पर स्थित संजीव क्रॉकरी स्टोर पर काम करता है। रात के समय वह दुकान से अपने घर नसीरपुर कला जा रहा था। कटारपुर तिराहे के पास तीन युवकों ने उसे घेर लिया और नीचे गिराकर उसकी पिटाई की, पीड़ित की शिकायत पर चेतक पुलिसकर्मी आरोपी युवक के पास पहुँचे तो आरोपी युवक ने पहले तो पुलिस चौकी चलने से साफ मना कर दिया।
पुलिसकर्मियों ने जोर दिया तो उसने पुलिसकर्मी पर ही हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ दो अलग-अलग तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके आधार पर आज पुलिस ने आरोपी अर्जुन पुत्र सुरेंद्र निवासी कटारपुर थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर पथरी रमेश तनवार ने बताया कि पीड़ित युवक व चेतककर्मी की शिकायत पर अर्जुन व दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, आज पुलिस ने आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेन्द्र नेगी, कांस्टेबल रविदत्त, आदेश व एसओजी टीम से हैडकांस्टेबल सुंदर व वसीम मौजूद रहे।