
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आबकारी विभाग की एक महिला कर्मचारी ने कथित आरटीआई कार्यकर्ता रोहिताश शर्मा पर अभद्रता, छेड़छाड़ और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पीड़िता मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली है और आबकारी आयुक्त कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में अनुसेविका के पद पर तैनात है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि 9 सितंबर को आरोपी रोहिताश शर्मा ने कार्यालय में उसके साथ अभद्रता की, छेड़छाड़ की और जातिसूचक शब्द कहे। साथ ही सरकारी कामकाज में बाधा डालते हुए उसे कार्यालय में ही अपमानित किया।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि महिला कर्मचारी की तहरीर पर आरोपी रोहिताश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।