
पंच👊नामा
रुड़की: पिरान कलियर घूमने के दौरान मामूली विवाद में अपने बड़े भाई को गंगनहर में धक्का देने के आरोपी ने सहारनपुर पुलिस की कस्टडी से अचानक नहर में छलांग लगा दी। दरअसल, यूपी पुलिस सहारनपुर से युवक और उसके दोस्त को घटनास्थल की तस्दीक कराने के लिए पिरान कलियर लेकर पहुंची थी। बाजूहेड़ी के समीप युवक अचानक पुलिस की आंखों के सामने गंगनहर में कूद गया।

इससे पहले कि कोई युवक की जान बचा था वह गंग नहर में पानी के तेज बहाव में बह कर लापता हो गया इसके बाद उत्तर प्रदेश तक हड़कंप मच गया और यूपी पुलिस के आला अधिकारी चंद मिनट में ही मौके पर पहुंच गए। उत्तराखंड पुलिस की मदद से उन्होंने इस पेचीदा मामले से बाहर निकलने के लिए विचार विमर्श किया। लेकिन देर रात तक गंगनहर में कूदे युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था। वहीं, 3 दिन के भीतर 2 जवान बेटों के नहर में लापता होने से उनके परिवारों में कोहराम मच।
—————————————————-
“दोस्तों के साथ घूमने आए थे दोनों भाई…….
सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी के गांव माली निवासी दो भाई शोएब और आवेश 2 दिन पहले अपने दोस्त के साथ पिरान कलियर घूमने आए थे। ऐसा बताया गया है कि कलियर से लौटने के दौरान दोस्तों का दल बाजूहेड़ी में गंग नहर के किनारे बैठा हुआ था। उसी दौरान शोएब और आवेश के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया आरोप है कि 17 साल के शोएब ने अपने से 1 साल बड़े आवेश को गंगनहर में धक्का दे दिया। उसने इस बारे में किसी को कोई खबर नहीं थी और चुपचाप घर लौट गया।
उधर परिजनों ने जब आवेश की गुमशुदगी दर्ज कराई तो सहारनपुर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। खोजबीन में पता चला कि आप इसको आखिरी बार उसके भाई और एक दोस्त के साथ देखा गया था। पुलिस ने शोएब और उसके दोस्त से पूछताछ की तो पूरा माजरा समझ में आ गया।
तब सहारनपुर पुलिस की एक टीम दोनों को हिरासत में लेकर पिरान कलियर पहुंची और बाजूहेड़ी ले जाकर घटनास्थल की तस्दीक कराई जा रही थी। उसी दौरान शोएब पुलिस कस्टडी से निकलकर गंगनहर में कूद गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से हर कोई अवाक रह गया।
सूचना पर कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाते हुए पदाधिकारियों को सूचना दी। जिस पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।

उधर, सहारनपुर पुलिस की सूचना पर यूपी पुलिस के आला अधिकारी भी चंद मिनट में ही मौके पर पहुंच गए। देर रात तक युवक की तलाश चल रही थी और शोएब व आवेश के परिवार में चीख-पुकार मची हुई थी। दूसरी घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजन और रिश्तेदार भी देर रात तक कलियर पहुंच गए। वही कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद भी घटनास्थल पर पहुँचे और घटना की जानकारी करते हुए पीड़ित परिवार के लोगो को गले लगाकर ढाढस बांध।