
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए कनखल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। छापेमारी में पुलिस ने एक युवक को 848 ग्राम अफीम के साथ दबोच लिया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने टीम की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि नशा मुक्त देवभूमि–2025 अभियान को सफल बनाने की दिशा में यह बड़ी उपलब्धि है।एसएसपी के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत कनखल पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सोमवार को इंस्पेक्टर कनखल रविन्द्र शाह की अगुवाई में टीम ने जाल बिछाकर संजय कुमार (19) पुत्र प्रेमशंकर, निवासी अंधरपुर, थाना आंवला, जिला बरेली को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 848 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि संजय लंबे समय से अफीम के धंधे में सक्रिय था। वह हरिद्वार लाकर इसकी सप्लाई करने की फिराक में था। पकड़ी गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और सप्लाई चैन तक पहुंचने के लिए पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम की मुस्तैदी…..
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक धनराम शर्मा, हेड कांस्टेबल रविंद्र तोमर और होमगार्ड मुर्सलीन शामिल रहे। पूरी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी और नशे की खेप को बाजार में पहुंचने से पहले ही रोक लिया।कनखल पुलिस का कहना है कि देवभूमि को नशे से मुक्त बनाने के लिए इसी तरह अभियान जारी रहेगा और हर हाल में तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा।