राहगीरों को ज़ख्म दे रहा कलियर-बेड़पुर मार्ग, जनप्रतिनिधियों की नहीं टूट रही नींद..

पंच👊नामा-पिरान कलियर: पिछले लंबे समय से जलभराव की समस्या और हादसों की मार झेल रहे राहगीरों के लिए बेडपुर मार्ग मुसीबत का सबब बना हुआ है। सड़क के बीचों-बीच तालाब जैसे हालात बने है और आये दिन पानी भरी इस टूटी सड़क में गिरकर राहगीर चोटिल हो रहे है। इस गम्भीर समस्या से संबंधित विभाग और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जानबूझकर अंजान बने बैठे है। मानो इस समस्या का समाधान न तो अधिकारियों के पास है और न ही जनप्रतिनिधियों के पास, इसीलिए लम्बे समय से जलभराव की ये समस्या जस की तस बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर सोहलपुर मार्ग स्थित बेडपुर गाँव के समीप पिछले लंबे समय से सड़क क्षतिग्रस्त पड़ी है और उसमें जलभराव होकर तालाब जैसे हालात बने हुए है। पहले यही हालत क्षेत्रीय विधायक के पेट्रोल पंप के सामने बने हुए थे, तब थोड़ा भराव और टाइल्स लगाकर वहा इस समस्या का समाधान कर दिया गया था अब वैसे ही हालात उससे कुछ दूरी पर बन चुके है। सड़क के बीचों-बीच जलभराव होकर तालाब बन चुका है, जिसमे आये दिन राहगीर चोटिल हो रहे है। इसके साथ ही आसपास के लोगों के लिए भी ये मार्ग जोखिम भरा साबित हो रहा है। इस दृश्य को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि समस्याओं के प्रति कितना गम्भीर है।