पर्यटकों के लिए मुसीबत बने 58 वाहन चालकों पर कार्रवाई…
यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर काटे चालान..
पंच👊नामा
श्रीनगर: यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से श्रीनगर थाना पुलिस ने अनियंत्रित वाहनों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए कुल 58 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है। ये अभियान चारधाम यात्रा को सुचारू चलाए जाने व हादसों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाया गया है। पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी व श्रीनगर क्षेत्राधिकारी श्यामदत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक गोविंद कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी चुंगी से लेकर श्रीकोट तक इस अभियान को चलाया गया है।
श्रीनगर थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान में पुलिस ने कुल 58 चौपहिया वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की है। जो वाहन नियमविरुद्ध सड़क किनारे खड़े हुए थे ऐसे 11 वाहनों को क्रेन के जरिये थाना परिसर में खड़ा किया गया है। 15 वाहनों पर चस्पा चालान व 21 वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक आई एप द्वारा चालान किए गए है। इसके यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर 11 वाहनों के चालान कीर गए है जिनसे 11 हजार शुल्क वसूला गया है। वही लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी वाहन चालकों को सूचित किया गया है कि आगामी चारधाम यात्रा में कोई भी वाहन चालक सड़क किनारे वाहनों को पार्क ना करे, अन्यथा नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।