पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: जिले में फर्जी पत्रकारों के खिलाफ पुलिस, प्रशासन भले ही सुस्त रवैय्या अपना रहा है, लेकिन आम लोग अब इतने जागरुक हो गए हैं कि खुद मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट तक पहुंच रहे हैं।
राशन डीलरों के लिए सिर दर्द बनी एक तिकड़ी के खिलाफ एक पीड़ित राशन डीलर ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद कई और डीलर अब कार्रवाई के लिए आगे आने की तैयारी में है।
ऐसा बताया गया है कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में कई राशन डीलरों को शिकार बनाया जा चुका है। जिसके चर्चे पूर्ति विभाग के कार्यालय तक है। अधिकारी भी इससे वाकिफ हैं।
वहीं, फर्जी पत्रकारों के एक गैंग पर भी किसी भी दिन मुकदमा दर्ज हो सकता है। हालांकि, करीब दो सप्ताह से गैंग के अलावा तमाम फर्जी पत्रकार भूमिगत हैं।
—————————————-
“अवलोकन के नाम पर मांगते हैं रकम…….
हरिद्वार: कई फर्जी पत्रकारों ने आरटीआई को भी वसूली का हथियार बनाया हुआ है। ताजा मामले में भी पीड़ित के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। कनखल क्षेत्र के गांव अजीतपुर में सरकारी राशन की दुकान चलाने वाले दिनेश कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शेरपाल निवासी गांव फेरुपुर गठिया गंगदासपुर, अनुज कुमार निवासी मुस्तफाबाद उर्फ पदार्था, शेखर कुमार निवासी गांव भोगपुर लक्सर आए दिन राशन डीलरों को लेकर आरटीआई के तहत सूचनाएं मांगते रहते है।
पिछले दिनों तीनों आरोपी उसकी दुकान पर पहुंचे और उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी के निर्देश पर दुकान का अवलोकन करने की बात कहते हुए 25 हजार की मांग की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी थी। झूठे मुकदमे में फंसाने और हत्या की धमकी दी।
एसओ कनखल नितेश शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शेरपाल, अनुज कुमार, शेखर कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इनके अलावा कोई और भी शिकायत सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।