राजनीतिहरिद्वार

आदेश चौहान ने कांग्रेस व बसपा में लगाई सेंध, युवा नेताओं का मिला साथ..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-हरिद्वार: विधानसभा रानीपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व विधायक आदेश चौहान के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास करते हुए कांग्रेस एवं बसपा के कई युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिन्हें विधानसभा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने स्वागत कर भाजपा में शामिल कराया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं नरेंद्र मोदी जी कि ओर बढ़ता हुआ युवाओं का विश्वास ही इस चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत दिलाएगा।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सोच के कारण युवा आत्मनिर्भर हो रहा है। भाजपा की स्वरोजगार नीति हर युवा के हुनर को सम्मान करते हुए उसे रोजगार उपलब्ध कराना और बैंकों के माध्यम से उसको बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराना जैसे महत्वपूर्ण कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में ही सफल हो पाए हैं। उन्होंने कहा हम बार-बार कह रहे हैं भाजपा ही वह पार्टी है जिसने किया है करती है और करेगी हमारा विश्वास हमारा संकल्प जिस दृढ़ शक्ति के साथ जनता के बीच में जाकर काम कर रहा है उससे पक्षियों में बौखलाहट में चाहिए विपक्ष के नेता जो वादे भी कर रहे हैं उन पर आज का युवा विश्वास नहीं कर रहा है समाज का स्वाद बिगाड़ समाज में वैमनस्य पैदा करना समाज में अनर्गल बयानबाजी करना यह कांग्रेस की सोच में शामिल हो गया है कांग्रेस के पास अपना कोई विकास का रोड मैप नहीं है उन्होंने आज तक भी विधानसभा रानीपुर के किसी भी क्षेत्र में ऐसे कोई कार्य नहीं किए जिसको प्रदर्शित कर वह जनता से वोट ले सकें, ऐसा कोई प्रयास नहीं किया गया कि वह दिखा सके यह कांग्रेस द्वारा स्थापित है।विधानसभा रानीपुर में देश के कोने-कोने से लोग रोजगार पाने तथा सुखद जीवन की तलाश में पहुंच रहे हैं। जिनको सड़क, बिजली, पानी एवं सुरक्षा मुहैया कराने का काम केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ने किया। हमारे विकास की कई ईट और दीवारें इस बात की गवाह है कि भाजपा ने इस विधानसभा में योजनाओं को धरातल पर उतारा है। प्राइवेट कंपनियां हो या सरकारी विभाग हमने हर जगह नौकरी देने का काम किया। हमने अपने दृष्टि पत्र में साफ तौर से 24 हजार नौकरियां तत्काल देने का काम किया है।
बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में महिलाओं युवाओं और कानून व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है. निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. लव जिहाद कानून को और कठोर किया जाएगा. युवाओं के रोजगार के लिए 50 हजार सरकारी नौकरियां होंगी. स्मार्ट विलेज पर भी काम किया जाएगा. मनरेगा श्रमिकों के वेतन में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि करने की योजना भी है। हम ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में महिलाओं युवाओं और कानून व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है. निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। लव जिहाद कानून को और कठोर किया जाएगा। युवाओं के रोजगार के लिए 50 हजार सरकारी नौकरियां होंगी। स्मार्ट विलेज पर भी काम किया जाएगा. मनरेगा श्रमिकों के वेतन में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि करने की योजना भी है। हमने समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर अपना दृष्टि पत्र बनाया है। दृष्टि पत्र में हम ने वादा किया कि उत्तराखंड के हर जिल में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाएंगे। और हमारा सौभाग्य है की हरिद्वार जिले का पहला मेडिकल कॉलेज आपकी विधानसभा रानीपुर में स्थापित होने जा रहा है जिसका कार्य आप ही के क्षेत्र में शुरू हुआ है। यह सब उसी विकास की सोच को दर्शाता है जो वादा हमने आप से 5 वर्ष पूर्व भी किया था हम जो वादा करते हैं उसे निभाते भी हैं झूठ की राजनीति या झूठे वादे करना हमारी परंपरा नहीं है कांग्रेस की छूट की राजनीति के कारण ही युवाओं का विश्वास उससे उठता जा रहा है। इस अवसर पर युवा मोर्चा भद्राबाद मंडल के अध्यक्ष नवजोत वालिया के नेतृत्व में जो युवा कांग्रेस व बसपा छोड़कर शामिल हुए उनमें प्रमुख रूप से मनोज चौहान, अमन चौहान, अरुण चौहान, आकाश कुमार, अमन कश्यप, सोनू राजपूत, दीपक जोशी, युधिष्ठिर वालिया,आकाश वालिया, मयूर वालिया, नितिन वालिया, सुनील पाल, अजय सारस्वत, रणजीत पाल, अजय कश्यप, नकुल जोशी, विशाल अग्रवाल विकास अग्रवाल,गौरव शर्मा, तरुण कुमार, आलोक कुमार, अंकुश, सिद्धार्थ भट्ट, शौर्य सिसोदिया, दक्ष शर्मा,तुषार अरोड़ा, अर्पित बाटला, योगेश सैनी, अमन कश्यप आदि भाजपा में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!