हरिद्वार

हरिद्वार पहुंचे एडीजी, कांवड़ ड्यूटी में लापरवाही पर चार पुलिसकर्मी सस्पेंड..

शराब पीकर ड्यूटी कर रहे थे दो पुलिसकर्मी, दो पुलिसकर्मी चल रहे थे ड्यूटी से नदारद

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले की व्यवस्था जांचने पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने एसएसपी अजय सिंह की रिपोर्ट पर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। दो पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी से नदारद चल रहे थे। जबकि तो शराब पीकर ड्यूटी करते पाए गए थे। कांवड़ मेले के तीसरे दिन इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों ने सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं।

फाइल फोटो

कांवड़ मेले में पुलिस से जुड़ी व्यवस्थाओं के निरीक्षण पर आए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने हरकी पैड़ी सहित मुख्य जगहों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को चेक किया।एसएसपी अजय सिंह से कावड़ मेला ड्यूटी के बारे में जरूरी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों की कारगुजारी से एडीजी को अवगत कराया।

जिस पर एडीजी ने इन सभी चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए। कार्रवाई की जद में आए दो पुलिसकर्मी देहरादून से और एक पिथौरागढ़ से मेला ड्यूटी पर आया था। जबकि चौथा पुलिसकर्मी हरिद्वार में ही तैनात है।——————————————
इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज…….
1. हेड कांस्टेबल 172 योगेश कुमार आरटीसी देहरादून
(लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित)
2. अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, देहरादून (लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित)
3. कॉन्स्टेबल भुवन पांडे पिथौरागढ़ (शराब पीकर ड्यूटी)
4. कॉन्स्टेबल प्रवेश चौहान हरिद्वार (शराब पीकर ड्यूटी)“बवाल टालने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित……
हरिद्वार: कावड़ मेला ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं की गई बल्कि अच्छा काम करने वाले 11 पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।(1) सेक्टर प्रभारी
(2) कां0 27 ना०पु० वीरेंद्र चौहान (चेतक बहादराबाद)
(3) कां0 वीर सिंह (चेतक बहादराबादइन पुलिसकर्मियों ने 03 जुलाई को बहादराबाद नहर पटरी मार्ग पर अन्य समुदाय के व्यक्ति द्वारा कार से टक्कर मारकर कांवड़ियों की कांवड़ खंडित करने व कांवड़ियों ने कार चालक के साथ  मारपीट कर कार छतिग्रस्त कर हंगामा करने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर सूझबूझ से कांवड़ियों को शांत कराते हुए मौके पर  शांति व्यवस्था कायम की गई।(4) R/C देवांग चौहान
(5) R/C अमित नाथ
(6) R/C अजय सिंह
(7) R/C दीपक कुमारप्रशिक्षणाधिन उपरोक्त पुलिसकर्मियों द्वारा शिव पुल पर लगातार सतर्क ड्यूटी कर उक्त स्थल को अतिक्रमण विहीन रखते हुए  शिव पुल पर सुचारू आवाजाही व्यवस्था बनाई गई व किसी भी विक्रेता या भिखारी को पुल पर नही रहने दिया गया।(8) सन्नी कुमार (गोताखोर)
(9) विक्रांत (गोताखोर)
(10) गौरव शर्मा (गोताखोर)
(11) हे०का आशिक अली SDRFउक्त दल द्वारा दिनांक कांवड़ मेला प्रारंभ से  दिनांक 05.07-2023 तक 06 कांवड़ियों को कांगड़ा घाट एवं अन्य घाटों पर डूबने से सकुशल  बचाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!