
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
सुल्तान, हरिद्वार: सार्वजनिक मंचों पर लच्छेदार भाषणों में युवाओं को देश का भविष्य बताने वाले फलानी पार्टी के अध्यक्ष अपने क्षेत्र में जमकर स्मैक व चरस बिकवा रहे हैं।

अभी तक अवैध शराब के धंधे से ही फलानी पार्टी के नेताओं का कनेक्शन जुड़ता था, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के बीच अब नेताओं का स्मैक व चरस के धंधे से भी जुड़ाव सामने आया है।

स्मैक बेचने वाले एक धंधेबाज से पूछताछ में ऐसी जानकारियां सामने आने पर पुलिस को पहले तो यकीन नहीं हुआ। लेकिन धंधेबाज की प्रतिदिन की कॉल रिकॉर्डिंग सुनी तो पैरों तले जमीन खिसक गई।

“पंच👊🏻नामा…. के खास खबरी “लल्लन बिष्ट” ने बताया कि इस गठजोड़ से पुलिस असमंजस में है कि मुख्यमंत्री की मुहिम ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को कैसे सफल बनाए। चूंकि, बात सिर्फ धंधेबाज और फलानी पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष तक नहीं है। दरअसल, अध्यक्ष भी एक विधायक का करीबी बताया जा रहा है।

विधायक जी पहले ही पुलिस पर फायर रहते हैं, जरा सी ऊंच नीच हुई तो हंगामा बरपाने में देर नहीं लगाएंगे। लेकिन इन सब पेचीदगियों के बीच बड़ा सवाल यह है कि अब नेता ही अपने क्षेत्र में स्मैक, चरस बिकवा नई नस्ल को तबाह करने में अहम भूमिका निभाएंगे तो युवा बचाओ-युवा पढ़ाओ का नारा किस मुंह से लगाएंगे।

कहावत है कि नेताओं के कई चेहरे होते हैं, हो सकता है कि बाहर वाले चेहरे से ये नारा लगा भी लें तो अकेले में अपने जमीर को क्या जवाब देंगे। अब कोई ये मत पूछ लेना कि राजनीतिक विज्ञान में जमीर किस चिड़िया का नाम है।
—————————————-
“पति नशा मुक्ति केंद्र मेंं भर्ती, बहू ने सास-ससुर को निकाला….

हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर बुजुर्गों के उत्पीड़न का एक और मामला सामने आ गया। जमालपुर की राजविहार फेस तीन कॉलोनी निवासी भोले राम ने बताया कि वह मूलरूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं और उनकी पत्नी सीमा शर्मा के नाम पर यहां कॉलोनी में मकान है। बेटा आशुतोष नशे का आदि है। उसने कुछ समय पहले घर बताए बिना इसी कॉलोनी की एक युवती से शादी कर ली। आरोप है कि शादी के बाद बेटे की पत्नी उसके साथ मारपीट करने लगी।

इसलिए उन्होंने अपने बेटे को गाजियाबाद बुलाकर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया। बुजुर्ग दंपति का आरोप है कि वह अपने घर राजविहार कॉलोनी पहुंचे तो पुत्रवधु ने घर में नहीं घुसने दिया और गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कनखल थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को पूरी कहानी बताई। पुलिस ने आरोपी पुत्रवधु वैशाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।