“रजिया बेग के हटते ही प्रशासन सक्रिय, रुड़की तहसीलदार को सौंपी दरगाह प्रबंधक की कमान..

पंच👊नामा
रुड़की: दरगाह पिरान कलियर में भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों और जांच के बाद प्रबंधक पद से रजिया बेग के इस्तीफे को जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद अब प्रबंधन व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन किया गया है। जारी आदेश पत्र के अनुसार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक राम शेट ने दरगाह प्रबंधक की ज़िम्मेदारी तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी को सौंपी है।
जारी आदेश के तहत निर्देशित किया गया है कि दरगाह पिरान कलियर से संबंधित समस्त आय–व्यय, अनुबंध, वसूली एवं भुगतान की प्रक्रियाएं अब तहसीलदार रुड़की की प्रत्यक्ष निगरानी में पूरी की जाएंगी। किसी भी प्रकार के भुगतान, अनुबंध, वसूली अथवा धनराशि के लेनदेन की अनुमति सिर्फ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की की पूर्व स्वीकृति से ही प्रदान की जाएगी।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि तहसीलदार को दरगाह पिरान कलियर के प्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है व सभी संबंधित पत्रावलियों की जांच–पर्यवेक्षण का दायित्व कोषाधिकारी रुड़की के साथ संयुक्त रूप से निभाया जाएगा।
महत्वपूर्ण रूप से, इस अतिरिक्त कार्य के लिए तहसीलदार और कोषाधिकारी, दोनों को कोई अतिरिक्त भुगतान देय नहीं होगा।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है, जिससे दरगाह प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य बताया जा रहा है।



