बेशकीमती जमीन का विवाद सुलझाने मौके पर पहुँची प्रशासनिक टीम..
कांग्रेसी नेता और मिशन के बीच मालिकाना हक को लेकर विवाद..

पंच👊नामा
रुड़की: बेशकीमती जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षो के विवाद में रुड़की तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची, जहा जमीन से संबंधित कागजात की जांचपड़ताल की गई, दोनो पक्षों को अपने-अपने कागज लेकर उच्चाधिकारियों के समक्ष पेश करने की बात कही गई। दरअसल रुड़की मलकपुर चुंगी स्थित सड़क किनारे बेशकीमती जमीन को लेकर दो पक्ष मालिकाना हक का दावा कर रहे है। रुड़की के एक कांग्रेसी नेता का दावा है कि जमीन उनकी है जबकि दूसरा पक्ष धर्मिक संस्था से जुड़े (मिशन) का कहना है कि ये जमीन उनकी संस्था के नाम है, लेकिन उसपर कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाहते है जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई थी, शिकायत पर रुड़की तहसील की टीम मौके पर पहुँची, और दोनो पक्षो की बात सुनी, मौका मुआयना किया, और दोनो पक्षो को जमींन से सम्बंधित कागज़ात उच्चाधिकारियों के समक्ष पेश करने की बात कही गई।
जानकारी के अनुसार रुड़की मलकपुर चुंगी स्थित करोड़ो की एक बेशकीमती जमीन के विवाद में रुड़की अपर तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुँची, जहा दोनो पक्ष मौजूद रहे। दोनो पक्ष जमीन के मालिकाना हक़ का दावा कर रहे थे, जिसको लेकर टीम ने दोनो पक्षो को जमीन से संबन्धित कागजात उच्चाधिकारियों के समक्ष पेश करने की बात कही।
बताया जा रहा है जमीन को लेकर एक कांग्रेसी का दावा है कि जमीन उनकी है, जबकि दूसरा पक्ष मिशन संस्था से जुड़ा है। उनका कहना है कि ये जमीन उनकी संस्था की है, जिसके कागजात उनके पास है, उन्ही ने प्रशासनिक अधिकारियों से जमीन पर अवैध कब्जा होने की शिकायत की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए रूड़की तहसील प्रशासन की टीम मौका मुआयना (जांच) करने मौके पर पहुँची थी।
रुड़की अपर तहसीलदार का कहना है कि दोनों पक्षों को जमीन से संबंधित कागजात उच्चाधिकारियों के समक्ष पेश करने की बात कही गई है, कागजात देखने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।