पंच👊नामा
रुड़की: तहसीलकर्मी और अधिवक्ता के बीच विवाद का एक मामला काफी तूल पकड़ रहा है। दोनो की ओर से एक दूसरे पर गम्भीर आरोप लगाए गए है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना रुड़की तहसील की है, जहा एक तहसील कर्मी (कानून-गो) का आरोप है कि तहसील के एक अधिवक्ता ने उनके साथ गालीगलौच की, मारपीट की, सरकारी कागज तक फाड़ दिए, इतना ही नही गिरेवा पकड़कर खिंचा गया, जिसके बाद तहसील कर्मी ने इसकी शिकायत रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सिविल लाइन कोतवाली पुलिस से की।
वही अधिवक्ता के पक्ष में आए तहसील अधिवक्ताओं ने उल्टा तहसील प्रशासन पर ही सवाल खड़े कर दिए। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसील में भ्र्ष्टाचार चरम पर है, अधिकारी काम नही करना चाहते, ये प्रकरण भी काम से सम्बंधित ही था, उन्होंने बताया जब साथी अधिवक्ता तहसील कर्मी के पास गए तो कर्मी ने उनके साथ बदसलूकी की, जिसपर अधिवक्ता कार्रवाई की मांग कर रहे है। दोनो पक्षो की ओर से कार्रवाई की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।