पंच👊नामा ब्यूरो
देहरादून: एसटीएफ की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम ने एक अधिवक्ता को नशीले इंजेक्शन व नशीली गोलियां बेचते पकड़ लिया। मामला राजधानी देहरादून का है। अधिवक्ता के घर से नशे के 742 इंजेक्शन, 300 नशीली गोलियां व 19 हजार की नकदी बरामद हुई है। आरोपी पेशे से अधिवक्ता है, पर साइड बिजनेस के रूप में नशे का अवैध धंधा कर रहा था। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात को एडीटीएफ टीम को रायपुर स्थित एक घर से नशीले इंजेक्शन व गोलियां बिकने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने एटीएस कालोनी में छापा मारकर आरोपी लाल प्रभात भारती के घर से 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियां बरामद कर ली। नशे के इंजेक्शन और गोलियां बेचकर कमाए गए 19,350 रूपए भी बरामद किए गए। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।