सारिका वर्मा एडवोकेट को मिली बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के रजिस्ट्रेशन की डिग्री..
साल 1999 से मुजफ्फरनगर में चला आ रहा रजिस्ट्रेशन अब उत्तराखंड हुआ था स्थानांतरित..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड में सारिका वर्मा एडवोकेट को रजिस्ट्रेशन की डिग्री प्रदान की है। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य और हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार चौहान ने सारिका वर्मा एडवोकेट को रजिस्ट्रेशन डिग्री सौंपते हुए शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश वर्मा की पत्नी सारिका वर्मा एडवोकेट पूर्व में मुजफ्फरनगर में प्रैक्टिस करती आई हैं। उन्होंने दीवानी और फौजदारी के अनेक मुकदमों में वादकारियों को न्याय दिलाते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया है। 1999 में हरिद्वार विवाह होने के बाद से वह जिला न्यायालय हरिद्वार में प्रैक्टिस करती आ रही थी। अब उनका रजिस्ट्रेशन स्थानांतरण बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड में हो गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सारिका वर्मा एडवोकेट ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य राजकुमार चौहान के अथक प्रयास से उनका उत्तर प्रदेश में 1999 से चला आ रहा उनका रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड में स्थानांतरित हो गया हैं।
सारिका वर्मा एडवोकेट और उनके पति दिनेश वर्मा एडवोकेट को जिला बार एसोसिएशन हरिद्वार के सदस्यों और अन्य सामाजिक व गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।