पुलिस ने एक हफ्ते बाद कब्र से विवाहिता शव निकलवा कर कराया पोस्टमार्टम..
मायके वालों ने लगाया था फरहा की हत्या का आरोप, डीएम की अनुमति पर कब्र से निकल गया शव..
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मायके वालों के आरोप को देखते हुए पुलिस ने एक सप्ताह बाद कब्र से शव बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया। दरअसल, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया था।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने थाना बसंत विहार में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया और निष्पक्ष जांच के निर्देश देते हुए विवाहिता का शव कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया। जिस पर डीएम से अनुमति मिलने के बाद विवाहिता के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। शव का कोरोनेशन अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। तीन दिन पूर्व मुमताज पुत्री रऊफ मरहूम निवासी मौ. मलकान बसी, किरतपुर बिजनौर ने थाना बसन्त विहार पर तहरीर देकर बताया था कि उनकी बेटी फरहा की शादी 2011 में बसन्त विहार निवासी सलीम पुत्र जरीफ के साथ हुई थी। बीती 18 सितंबर को फरहा के ससुराल वालों ने उन्हें बताया कि फरहा ने जहर खा लिया है।
जिससे उसकी मौत हो गई है। यह सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और वह तुरंत फरहा की ससुराल कांवली गांव देहरादून आये। घटना के कुछ दिनों बाद उन्हें जानकारी मिली कि फरहा के गले व पीठ पर चोट के निशान थे, जिससे उन्हें अंदेशा है कि ससुरालियों ने हत्या की है। तहरीर के आधार पर थाना बसन्त विहार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही और सभी सम्भावित पहलुओं की गहनता से जाचं के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने थानाध्यक्ष बसन्त विहार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।साथ ही घटना में आवश्यक साक्ष्य संकलन के लिए मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्र से बाहर निकलवाने के लिये जिला मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया। जिस पर अपर जिला मजिस्ट्रेट ने शव के पंचायतनामें/पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए शव को कब्र से बाहर निकालने की अनुमति प्रदान की है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विवाहिता के शव को कब्र से बाहर निकाला गया, शव का कोरोनेशन अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।